Header Ads

Meesho के प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस पर बेचें | Online Reselling से पैसे कमाने का तरीका

मीशो के प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस पर कैसे लिस्ट करें


हेलो दोस्तों!

 मैं मोहन सिंह आपका फिर से स्वागत करता हूं हमारी वेबसाइट dailyearningtips.in में, अगर आपने इससे पहले वाली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप पहले उसे पढ़ लीजिए क्योंकि यह पोस्ट भी उसी का हिस्सा है आप चाहो तो उसे बाद में भी पढ़ सकते हो अब आगे बढ़ते हैं।

 दोस्तों इस पोस्ट में हम सीखेंगे की फेसबुक मार्केटप्लेस पर किसी दूसरी कंपनी की प्रोडक्ट को कैसे लिस्ट करें हम दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट में मीशो का चुनाव करते हैं यह कंपनी बहुत जानी-मानी कंपनी है और यह सर्विस भी अच्छी प्रोवाइड करती है आज हम जानेंगे कि मीशो के प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में कैसे लिस्ट करें आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं-।

  सबसे पहले मीशो एप डाउनलोड कर लीजिए आप यहां Download now पर क्लिक करके मीशो एप को डाउनलोड कर सकते हैं 


Download Now 


 आप चाहो तो प्ले स्टोर पर भी meesho सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं मीशो एप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कीजिए सभी परमिशन दे दीजिए ओपन करने के बाद मीशो आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।


 उसके बाद आप सबसे नीचे जो अकाउंट का ऑप्शन है उसे क्लिक करें।


 उसके बाद आप sign up बटन पर क्लिक करें

 जैसा इमेज में देख सकते हैं



 उसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है वेरिफिकेशन के लिए उसे फिल अप करें।



 ओटीपी डालने के बाद जैसे ही वेरीफाई बटन पर क्लिक करेंगे आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा  

 अकाउंट बन जाने के बाद आपको इसमें बैंक अकाउंट जोड़ना जरूरी है क्योंकि आपका पैसा उसी में आने वाला है जितने आप प्रोडक्ट सेल करोगे आपका सारा कमीशन आपके इस बैंक अकाउंट में आने वाला है तो आप अपना एक बैंक अकाउंट जोड़ लीजिए इसके लिए आपको कुछ चीजों की  जरूरत होगी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड, अकाउंट होल्डर नेम

 इसमें बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए सबसे पहले Bank & UPI details पर क्लिक करें जैसे इमेज में दिखाया गया है



 उसके बाद अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें



 मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है



 इसमें सबसे ऊपर बैंक का आईएफएससी कोड डालना है जो आपकी बैंक की पासबुक में लिखा होता है

 उसे डालने के बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें, नीचे बैंक अकाउंट नंबर दोबारा डालें और submit बटन पर क्लिक करें।

 आपका बैंक अकाउंट आपके मीशो अकाउंट में ऐड हो जाएगा

 जिस प्रकार आपने बैंक अकाउंट जोड़ा है उसी तरीके से UPI ID add करनी है 

 उसके लिए आपको add upi id पर क्लिक करके और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करके upi id जोड़ सकते हैं 


 अगर आपने यूपीआईडी बनाई हुई है तो आप उसे डाल सकते हैं अगर ना हो तो केवल अपना बैंक अकाउंट ही जोड़ लीजिए आप चाहे तो दोनों ऑप्शन मैं बैंक अकाउंट और यूपीआई आईडी फिल अप कर सकते हैं।

  दोस्तों बात आती है कि हम अपने मीशो से प्रोडक्ट कैसे लें और फेसबुक मार्केटप्लेस में कैसे अपलोड करें  आप चाहे तो व्हाट्सएप के जरिए भी आर्डर ले सकते हैं दोस्तों हमने आपको फेसबुक मार्केट प्लेस पर प्रोडक्ट कैसे लिस्ट किया जाता है उसके बारे में हमने कंप्लीट बताया है अगर आपको नहीं पता है की फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट कैसे लिस्ट करते हैं तो आप हमारी यह है पोस्ट पढ़ सकते हैं नीचे इस पोस्ट पर क्लिक करके आप पोस्ट को पढ़ सकते हैं 


 फेसबुक मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट कैसे लिस्ट करें


 अब हम मान लेते हैं कि आपने फेसबुक मार्केट प्लेस पर प्रोडक्ट कैसे लिस्ट करते हैं यह जान लिया है या आप पहले से जानते हैं अब बात करते हैं मीशो से प्रोडक्ट कैसे लें वह भी रेसलिंग वाले प्रोडक्ट कैसे निकाले। दोस्तों मीशो पर हम किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हैं यानी कि हम अपना कमीशन जोड़कर या कमीशन लेकर उसको बेच सकते हैं।

 आईए जानते हैं किस प्रकार से करते हैं।

 देखिए नीचे आप किसी भी प्रोडक्ट को ले सकते हैं जिस प्रोडक्ट को हम लेना चाहते हैं या हम बेचना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें


 चलो हमने इनमें से एक प्रोडक्ट ले लिया है यानी कि हमने इस प्रोडक्ट पर क्लिक कर दिया है हमने जो प्रोडक्ट लिया है उसके नीचे देखेंगे तो एक शेयर का ऑप्शन दिखाई देता है हमें उस पर क्लिक करना है क्योंकि तभी हमें रेसलिंग के लिए इसका डिस्क्रिप्शन और इसके फोटो मिलेंगे 


 शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद हमें नीचे स्क्रीन में कुछ इस तरह दिखाई देता है Are you reselling this product? इसके सामने yes और no दिखाई दे रहे हैं तो हमें yes पर क्लिक करना है और जरा ध्यान से देखोगे तो सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है download photos इस पर क्लिक करते ही इस प्रोडक्ट के सभी फोटो गैलरी में से हो जाएंगे 

फिर बाद में आप व्हाट्सएप  ऑप्शन पर क्लिक करके इसका डिस्क्रिप्शन आसानी से शेयर कर सकते हो।


 दोस्तों एक मजे की बात बताता हूं अब हमें फेसबुक मार्केटप्लेस में किन-किन चीजों की जरूरत होती है प्रोडक्ट के फोटोस, डिस्क्रिप्शन, प्राइस,यानी कि जिस रेट में आप उसे बेचना चाहते हो और प्रोडक्ट का नाम हमें यहां से सब कुछ मिल चुका है एक बात का जरूर ध्यान रखना इसमें जो प्राइस लिखी हुई है फेसबुक मार्केटप्लेस में हमें वही प्राइस नहीं डालनी है हमें अपना कमीशन जोड़कर यानी कि जैसे यह प्रोडक्ट 192 का है और हमें अपना कमीशन भी इसमें जोड़ना है यानी कि यह प्रोडक्ट आप चाहो तो इसे ₹300 का भी बेच सकते हैं चलो हम इसकी रेट ₹300 रखकर  देखते हैं जब हमने ₹300 इसका रेट डाला है तो नीचे हमें इसका मार्जिन दिखाई देता है।

इस प्रोडक्ट को सबसे पहले फेसबुक मार्केट प्लेस पर लिस्ट करते हैं उसके बाद अगला काम बताऊंगा क्या करना है क्या आपके यहां तक समझ आ चुका है 

हमने क्या किया मीशो से प्रोडक्ट के कुछ फोटो लेकर और उसकी डिस्क्रिप्शन लेकर उसकी प्राइस में अपना मार्जिन ऐड करके उसमें अपनी प्राइस रखनी है।

तो आपके दिमाग में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा की भाई आपने सब कुछ बता दिया है लेकिन मेरे पास तो प्रोडक्ट ही नहीं है मैं कैसे ग्राहक लेकर आऊंगा कैसे बात करूंगा कैसे मैं उसको माल पहुंचाऊंगा दोस्तों जब मैंने इतना काम करवा दिया है तो आगे भी में ही बताऊंगा की आपको करना क्या है हम जानते हैं -

 हमारे पास कोई प्रोडक्ट नहीं है हमें मीशो से प्रोडक्ट लेना है वह हम कैसे ले सकते हैं चलिए जानते हैं दोस्तों एक बात मैं आपको बता दूं कि अगर कोई भी पर्सन कोई भी व्यक्ति मीशो के साथ रीसेल करता है यानी की उसके प्रोडक्ट को बेचता है तो वह खुद मीशो अपनी जिम्मेदारी पर प्रोडक्ट की खुद डिलीवरी करता है यानी कि हमें कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है बस हमें ऑर्डर लाने की जरूरत है मान लो हमने फेसबुक मार्केटप्लेस से एक डील फाइनल कर लेते हैं और वह प्रोडक्ट लेने के लिए राजी हो जाता है तो उससे हमें उसका मोबाइल नंबर पूछना है उसका नाम और उसका एड्रेस जहां पर प्रोडक्ट भेजना है फुल एड्रेस यानी की एरिया पिन कोड के साथ ले लेना है,  ग्राहक से सब कुछ लेने के बाद चलिए जानते हैं हम मीशो को कैसे बताएं की कहां पर आर्डर पहुंचना है,मीशो को ऑर्डर कैसे करें कि कहां पर माल पहुंचाना है

 आईए जानते हैं -


 सबसे पहले आपको मीशो एप खोलना है जो प्रोडक्ट हमने शेयर किया है वही प्रोडक्ट हमें पहुंचाना है यानी कि हमने जिस किसी से डील फाइनल की है तो हमें उसके घर पर पहुंचाना है हम किस प्रकार पहुंचा सकते हैं चलिए जानते हैं-

 सबसे पहले अपने मीशो एप ओपन कीजिए वहां पर हमें बहुत सारे प्रोडक्ट दिखाई देंगे।

 हम कैसे ढूंढेंगे कि हमने कौन सा प्रोडक्ट शेयर किया था तो सबसे पहले नीचे इमेज में देखिए जो सबसे ऊपर दिल का निशान बना हुआ है हमें उसे पर क्लिक करना है


 दिल के निशान पर क्लिक करने के बाद हमें शेयर के ऑप्शन में जाना है अगर हमने प्रोडक्ट को शेयर नहीं किया है तो आप सीधे  viewed के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं


 नीचे आपको वह प्रोडक्ट दिखाई देंगे जिस को आपने क्लिक करके देखा था अब हमें जिस प्रोडक्ट को ऑर्डर करना है उस पर क्लिक करें

 आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहा होगा अब आपको buy now पर क्लिक करना होगा। दोस्तों आपको लग रहा होगा की भाई यह क्या बता रहा है यह तो प्रोडक्ट खरीदने के लिए बोल रहा है हां भाई प्रोडक्ट खरीदने के लिए बोल रहा हूं लेकिन आप अपने लिए नहीं खरीद रहे हो आप सिर्फ दूसरे के लिए खरीद रहे हो इसमें आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है और ना ही आपका कोई एड्रेस डालने की जरूरत होगी आपको इसमें आपका एड्रेस या कोई प्रूफ नहीं डालना है चलिए आगे बढ़ते हैं buy now पर क्लिक करें

Buy now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देंगे 


 

आपको इसमें नाम उस व्यक्ति का डालें जिसके पास आप इस प्रोडक्ट को पहुंचाना चाहते हो और उसी का मोबाइल नंबर इसमें इंटर करें और ENTER ADDRESS क्लिक करें

 इसमें आपको अपना एड्रेस डालने की जरूरत नहीं है आपको उस व्यक्ति का एड्रेस डालना है जिस व्यक्ति के पास आप डिलीवरी देना चाहते हैं

 


 पूरा एड्रेस डालने के बाद यानिकि नाम मोबाइल नंबर हाउस नेम या बिल्डिंग नाम,एरिया कॉलोनी, पिन कोड, सिटी और स्टेट सभी को सही-सही भरने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें मैं आपको फिर एक बार बता देता हूं की आपको अपना एड्रेस नहीं डालना है ना ही आपका नाम या आपका मोबाइल नंबर डालना है जो कुछ भी इसमें एड्रेस में डालना है वह उस व्यक्ति का डालना है जिसके पास आप डिलीवरी पहुंचाना चाहते हो सब कुछ भर जाने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर ले 


 सब कुछ भरने के बाद एक बार चेक कर ले जो कुछ आपने भरा है क्या अभी सही है कोई चीज छूट तो नहीं गई है या कुछ गलत तो नहीं भर दिया है सब कुछ भरने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें

 दोस्तों आगे इसमें आपको समझदारी से काम लेना है आपके यहां पर किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं करना है आपको सिर्फ कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना है यानी कि ग्राहक डिलीवरी के टाइम पैसा देगा और ठीक उसी के नीचे आपको एक ऑप्शन नजर आ रहा होगा
Reseling the order इस ऑप्शन के आगे एक एरो   कुछ इस प्रकार का > चिन्ह बना होगा उस पर क्लिक करें तभी आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे
 आपको yes पर क्लिक करना है
 यस पर क्लिक करते ही आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको अपना मार्जिन ऐड कर देना है जैसा आपको इमेज में दिखाया है आप जितना चाहे मार्जिन जोड़ सकते हैं लेकिन जितना उसकी प्राइस है उसके दुगने से ज्यादा ना करें  

 यह प्रोडक्ट 219 रुपए का है मैंने टोटल इसका ₹300 ऐड कर दिया 219 रुपए इसके प्राइस है और 81 रुपए मेरे मार्जिन यानी की प्रोडक्ट की कीमत ₹300 कर दी है आप जहां डिलीवरी देना चाहते हैं आपने जो प्राइस उसे सेट की है उसे प्राइस को यहां पर डालना होगा यानी कि उसे अपने ₹300 में बात की है तो यहां पर ₹300 लिख देना है यानी कि आप जितना चाहे प्राइस सेट कर सकते हो आपकी डील के अनुसार कंटिन्यू बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े 


जैसी आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं आपका ऑर्डर सक्सेसफुल कंफर्म हो जाएगा
 आपको ऑर्डर कंफर्म होने के बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा

 यहां इस प्रोडक्ट पर क्लिक करके आप इसकी लोकेशन देख सकते हैं और उसे लोकेशन को अपने कस्टमर के लिए शेयर भी कर सकते हैं ताकि उसको पता लगे कि मेरा प्रोडक्ट कहां पर आ चुका है आप किसी भी कस्टमर को किसी भी प्रकार का धोखा नहीं देना है सही सही जानकारी देना चाहिए क्योंकि आपके कस्टमर का आप पर विश्वास बना रहना जरूरी है तो वह लंबे समय तक आपको ही ऑर्डर देता रहेगा और लंबे समय तक एक कस्टमर बना रहेगा और आपका बिजनेस धीरे-धीरे बड़ा होता चला जाएगा दोस्तों अगर ढंग से किया जाए तो यह आपकी पॉकेट मनी तो क्या आप इससे बहुत बड़ा बिजनेस भी खड़ा कर सकते हो बस आपको जरूरत है सिर्फ कस्टमर लाने की मीशो प्रोडक्ट बहुत ज्यादा बहुत है आप किसी भी प्रोडक्ट को कर सकते हो अगर कस्टमर को प्रोडक्ट डिफेक्टिव पहुंचे तो आप उसे रिटर्न भी करवा सकते हो। आप कस्टमर से डील जितने रुपए की करते हैं आपको मीशो में उतना ही प्राइस डालकर ऑर्डर सेट करना है क्योंकि यह प्रोडक्ट आपकी सेट प्राइस पर ही उसको पहुंचाया जाएगा और आपका नाम से ही उसको डिलीवर किया जाएगा।
 दोस्तों यह था मीशो से कमाई करने का नया तरीका। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप हमें बेफिक्र होकर कमेंट कर सकते हैं इस पोस्ट के नीचे जाओगे आपको एक कमेंट बॉक्स मिल जाएगा मैं आपके घर कमेंट का जवाब देने के लिए तैयार बैठा हूं दिक्कत जरूरत है सिर्फ आपके कमेंट करने की तो दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में किसी नये टॉपिक पर।  धन्यवाद


No comments

Powered by Blogger.